/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/5G2kc5RFaw9jbGTWlGFV.jpg)
मझोला थाना Photograph: (moradabad )
दो बच्चों के विवाद में एक के पिता ने दूसरे बच्चे की गर्दन को ब्लेड से रेत दिया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे करीब 16 टांके आए हैं। मझोला क्षेत्र में हुई घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 16 टांके लगाए गए। मामले में घायल बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मझोला थाने के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में जन्नतनगर आम के पेड़ के सामने वाली गली निवासी मोहम्मद जाकिर मजदूरी करता है। जाकिर के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसका बेटा फैसल(12) गली में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी इकरार के बेटे से विवाद हो गया। पड़ोसी के बेटे ने जाकर अपने पिता इकरार से घटना की शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, ध्वस्त होगी मुरादाबाद की नवीन मंडी