/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/XCiZok65KuGk9uwJEhTQ.jpg)
सोमवार को नगर निगम की टीम ने बुध बाजार से लेकर जीएमडी रोड तक फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान आधा दर्जन लोगों के चालान भी किए। दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने के साथ ही रिपोर्ट की चेतावनी दी गई। निगम की टीम का खौफ अतिक्रमणकारियों पर साफ नजर आया। आलम यह था कि टीम के पहुंचने से पूर्व ही लोग फुटपाथ से अपना सामान हटाने में जुट गए। देखते ही देखते बुध बाजार का फुटपाथ साफ नजर आने लगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें। वरना निगम ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, ध्वस्त होगी मुरादाबाद की नवीन मंडी