Advertisment

Rampur News: बिलासपुर में सिंचाई विभाग के कार्यालय पर भाकियू का हंगामा, सहायक अभियंता से नोकझोंक

भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने बिलासपुर में सिंचाई विभाग के कार्यालय पर हंगामा किया। किसानों की सहायक अभियंता से नोंकझोंक भी हो गई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सिंचाई विभाग कार्यालय बिलासपुर में प्रदर्शन करते भाकियू भानू के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े कई दर्जन किसान कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर सिंचाई विभाग कार्यालय भाखड़ा डाम सहायक अभियंता नहर खंड पर जा धमके। नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच किसानों से सहायक अभियंता की नोकझोंक भी हुई।

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने किसानों का नेतृत्व करते हुए कहा लगभग 2000 एकड़ जमीन की फसले खराब होने के कगार पर हैं। डाम में ज्यादा पानी इकट्ठा करने की वजह से खेतों में पानी भर रहा है। जितना पानी पुराने समय में रखा जाता था इस लेवल का रखा जाए। अन्यथा अगर किसी भी किसान की फसल खराब हुई तो किसानों को मुआवजा विभागीय अधिकारी कर्मचारी देंगे। किसानों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्काल डैम का पानी खुलवाया और एक कर्मचारी की 24 घंटे ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया, ताकि किसानों की फसलों को नुकसान ना हो सके उत्तराखंड से गंदा पानी आ रहा है उस गंदे पानी को नहर में ना छोड़ा जाए यह काम भी शीघ्र किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन सिंचाई विभाग के खिलाफ किया जाएगा। धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने वालों में रामनगर के पूर्व प्रधान जमील अहमद साजिद हुसैन देवेंद्र सिंह मुराद खान देवेंद्र सिंह साहब सिंह सतनाम सिंह आजाद सिंह गुरमीत सिंह मोहम्मद अहमद रशीद खान गुफरान अली मतलब हुसैन यावर खान जिला अध्यक्ष सलीम वारसी मतलूब हसन कदीर आलम सोनू राम प्रसाद रामवीर सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

Advertisment

Rampur News: बूथ और सेक्टर कमेटियों का गठन ईमानदारी से करें कार्यकर्ताः प्रमोद

Rampur News: पश्चिमी उप्र में स्वदेशी तकनीक के 900 4जी बीटीएस लगाएगा, सीजीएम बोले- गांव-गांव मजबूत होगा बीएसएनएल का नेटवर्क

Rampur News: भावाधस (भीम) ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Rampur News: शहर विधायक बोले- रामपुर में पहले से भी अधिक भव्य निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment