/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/367-2025-08-12-00-14-13.jpeg)
तिरंगा यात्रा की सफलता को जनसंपर्क करते भाकियू कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के तत्वावधान में 13 अगस्त को जनपद में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की सफलता के लिए भाकियू के पदाधिकारियों ने सोमवार को क्षेत्र के कलैया नगला, खुशहालपुर,मुतियापूरा,सहरिया नरपत, सहरिया दराज और धीरजनगर आदि गांवों का दौरा कर किसानों से संपर्क किया और यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टरों सहित शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर भाकियू के जिला सचिव साबिर अली,नगर अध्यक्ष मज़हर अली लाला,इंतिजार अली,वारिस चौधरी, मोहम्मद जावेद, मसरूफ अली, नजाकत अली, हाशिम अली,हाजी बाबू,डॉक्टर असगर अली,डॉक्टर फारूक, फरजंद अली और बुनियाद अली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में गो तस्कर का एनकाउंटर: एक के पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, सात एफआईआर
Rampur News: मौलाना नासिर खां के शहर इमाम बनने से मुसलमानों में खुशी का माहौलः बाबर खां