Advertisment

Rampur News: टांडा में गो तस्कर का एनकाउंटर: एक के पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल

टांडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल लेकर जाते पुलिसकर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकमपुर मिलक के जंगल के पास रात्रि गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे और एक ट्यूबवेल की कोठरी से टकरा गए।

बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल अंजार गिरकर घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश सलमान के पैर में लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सलमान पुत्र रियासत और फैजान पुत्र इशहाक (दोनों संभल के रुकंदी सराय के निवासी) तथा सलीम पुत्र कलुआ (टांडा के टोडीपुरा का निवासी) शामिल हैं।

पुलिस ने बदमाशों से तमंचे और कारतूस बरामद किए। बिना नंबर प्लेट की निसान टेरानो कार भी जब्त की गई। कार से पशु बांधने की रस्सी, कुल्हाड़ी, दो छुरी और लोहे का नुकीला मसकरा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने गोकशी करने और पहले भी जेल जाने की बात स्वीकार की। एसपी विद्या सागर मिश्रा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, सात एफआईआर

Advertisment

Rampur News: मौलाना नासिर खां के शहर इमाम बनने से मुसलमानों में खुशी का माहौलः बाबर खां

Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में छापेमारी कर लिए 6 नमूने

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने चिकन कारोबार पर 21 दिन तक लगाई पाबंदी, विशेष सतर्कता के निर्देश

Advertisment

Rampur News: डीएम का फरमान जारी होते ही दुकानों को बंद कराने को उतरी टीम, चिकन कारोबारी बोले-भुखमरी के कगार पर हम

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment