/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/215-2025-08-12-00-05-20.jpeg)
मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल लेकर जाते पुलिसकर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकमपुर मिलक के जंगल के पास रात्रि गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे और एक ट्यूबवेल की कोठरी से टकरा गए।
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल अंजार गिरकर घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश सलमान के पैर में लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सलमान पुत्र रियासत और फैजान पुत्र इशहाक (दोनों संभल के रुकंदी सराय के निवासी) तथा सलीम पुत्र कलुआ (टांडा के टोडीपुरा का निवासी) शामिल हैं।
पुलिस ने बदमाशों से तमंचे और कारतूस बरामद किए। बिना नंबर प्लेट की निसान टेरानो कार भी जब्त की गई। कार से पशु बांधने की रस्सी, कुल्हाड़ी, दो छुरी और लोहे का नुकीला मसकरा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने गोकशी करने और पहले भी जेल जाने की बात स्वीकार की। एसपी विद्या सागर मिश्रा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, सात एफआईआर
Rampur News: मौलाना नासिर खां के शहर इमाम बनने से मुसलमानों में खुशी का माहौलः बाबर खां
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में छापेमारी कर लिए 6 नमूने