Advertisment

Rampur News: डीआई ने मेडिकल स्टोर से जांच के लिए भेजे दो नमूने

शनिवार को औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने थाना कोतवाली पुलिस और आबकारी निरीक्षक नन्दनी यादव के साथ मिलकर सयुंक्त टीम बनाकर राजद्वारा चौराहा स्थित ताज मेडिकल स्टोर पर कोडीन सीरप बेचने की शिकायत पर छापेमारी की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने पहुंची खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने थाना कोतवाली पुलिस और आबकारी निरीक्षक नन्दनी यादव के साथ मिलकर सयुंक्त टीम बनाकर राजद्वारा चौराहा स्थित ताज मेडिकल स्टोर पर कोडीन सीरप बेचने की शिकायत पर छापेमारी की। निरीक्षण के समय एच1 रजिस्टर चेक किए एवं विक्रय अभिलेख संतोष जनक नहीं पाया गया और लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन भी संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण में दो नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेज दिए। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि ताज मेडिकल स्टोर को 22(1)(डी) के तहत बंद करा दिया गया है और अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सौलत लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर दुर्लभ पुस्तकें और पांडुलिपियों की 31 अगस्त से लगेगी प्रदर्शनी

Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने पसियापुरा गुरुद्वारे में कराया रक्तदान, 112 लोग बने महादानी

Rampur News: 50 गुना हाउस और वाटर टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी, नगर पालिका गाजियाबाद की तर्ज पर वापस ले टैक्स

Rampur News: व्यापारी नगर पालिका से खफा, बोले- जानकारी भी देना होगी, सुनवाई भी करना होगी, समाधान भी करना होगा इससे बचा नहीं जा सकता

Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया भ्रमण

Rampur News: आध्यात्मिक-कर्मकांडः भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या को जंगल से लाई गई कुशा पूरे साल काम आती है

Advertisment
Advertisment