/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/456-2025-08-24-20-29-12.jpeg)
मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने पहुंची खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने थाना कोतवाली पुलिस और आबकारी निरीक्षक नन्दनी यादव के साथ मिलकर सयुंक्त टीम बनाकर राजद्वारा चौराहा स्थित ताज मेडिकल स्टोर पर कोडीन सीरप बेचने की शिकायत पर छापेमारी की। निरीक्षण के समय एच1 रजिस्टर चेक किए एवं विक्रय अभिलेख संतोष जनक नहीं पाया गया और लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन भी संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण में दो नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेज दिए। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि ताज मेडिकल स्टोर को 22(1)(डी) के तहत बंद करा दिया गया है और अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने पसियापुरा गुरुद्वारे में कराया रक्तदान, 112 लोग बने महादानी