/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/screenshot-248-2025-08-04-23-13-14.png)
शहीदे आजम स्टेडियम बमनपुरी रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उप क्रीड़ाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि रामपुर शहर स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में जिला स्तरीय चयन/ ट्रायल्स 08 अगस्त के स्थान पर 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से आयोजित किये जायेंगे।
यह राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन/ट्रायल्स / निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किये जायेगें। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को फिजीकल एवं स्किल टेस्ट देना अनिवार्य है। उन्होंने जनपद के सभी कार्यालय अध्यक्ष से अपील की है कि अपने अधीनस्थ राज्य कर्मचारी खिलाड़ियों को इस चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु सूचित करें।
इस चयन/ट्रायल्स में पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे एवं कर्मचारी को राज्यकर्मी होने का प्रमाण पत्र के साथ कार्यालयाध्यक्ष से जनपद व मण्डल स्तर पर ट्रायल्स में प्रतिभाग करने हेतु रिलीविंग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकारी ड्यूटी पर माना जायेगा तथा उनके यात्रा भत्ता आदि का भुगतान उनके सम्बन्धित विभाग द्वारा ही किया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोद ने दिखाई संगठनात्मक ताकत