/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/download-1-2025-10-25-22-04-59.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में रविवार को बिलासपुर गेट और गंगापुर, रोशनबाग इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली सुधार कार्य होने के कारण उपभोक्ताओं को करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी।
बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी लाइन बिलासपुर गेट के आसपास आने वाले पेड़ों की शाखों की कटाई का कार्य एवं बिजली घर पर मौजूद मशीनों के मेंटेनेंस करने के लिए 26 अक्टूबर रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिससे 33 केवी लाइन बिलासपुर गेट का शटडाउन (विद्युत आपूर्ति बाधित) सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह से सिविल लाइन उपकेंद्र के अंतर्गत रोशन बाग़ फीडर पर गन्दा कुआ स्थित 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत रोशन बाग़ के कुछ क्षेत्रों जैसे कि एकता विहार, प्रीती नर्सिंग होम के पीछे, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, 3 एफएस मार्किट, शिवि सिनेमा, गंगापुर, कॉपरेटिव बैंक कॉलोनी, डॉक्टर बीबी शर्मा गली, बाटा शोरूम गली, फ़ूड प्लाजा आदि कि विद्युत आपूर्ति समय सुबह 10:00 बजे से 04:00 बजे शाम तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इसी समय सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक पोल शिफ्टिंग के लिए सिविल लाइन उपकेंद्र से निर्गत टाउन फीडर बंद रहेगा इसके अंतर्गत फेजुलानगर, मोदी स्कूल, ओपल होटल, रेडिओ स्टेशन, गुप्ता पेट्रोल पंप, पेप्सी गोदाम आदि क्षेत्र पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत
Rampur News: ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक ट्राली में घुसी, मौत
Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)