/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/32-2025-08-20-23-42-07.jpeg)
ट्यूवबेल का निरीक्षण करतीं ईओ वंदना शर्मा। Photograph: (वाईबीन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने बुधवार को2025 को जेई अभिनेष तिवारी और वरिष्ठ लिपिक धनीराम सैनी के साथ ट्यूबवेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलकल ठेकेदार मुकर्रम भी उपस्थित थे। पेयजल आपूर्ति सुधार के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने निर्देश दिए कि नगर को साफ और स्वच्छ पानी मिलना चाहिए और कहीं से भी पानी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी में क्लोरीन की मात्रा सही होनी चाहिए और पानी की समय-समय पर टेस्टिंग होती रहनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी ने जलकल ठेकेदार मुकर्रम को यह आदेश सख्ती से पालन करने के लिए कहा। अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के बाद जलकल ठेकेदार मुकर्रम ने आश्वस्त किया कि वे और उनकी टीमें अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कोठा जागीर में लगा स्काउट गाइड कैंप, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Rampur News: रजा कालेज में भाषण प्रतियोगिता, नावेद प्रथम और अल्बाब को मिला दूसरा स्थान