/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/290-2025-09-04-19-12-48.jpeg)
भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।गणपति बप्पा मोरया.. अबकि बरस तू जल्दी आ.. के जयकारों के बीच भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का कोसी नदी में विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्त नाचते गाते उछलते हुए पहुंचे। गुलाल और फूलों की बरसा की गई।
चादरवाला बाग में शिव मंदिर से गणेश भगवान को विसर्जित करने के लिए पूजा पाठ शुरू किया गया। पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी ने चादर वाले बाग के गणेश मंडल सेवादारों को साथ लेकर सभी भक्तों ने पुष्प भेंट किए और मेवा मिष्ठान पान सुपारी लौंग इलायची धूप दीप नैवेद्य अर्पित करते हुए क्षमा प्रार्थना करने के साथ आरती की और प्रसाद वितरण किया। इसके बाद ढोल बाजे के साथ श्री गणेश भगवान के जयकारे लगाते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ गुलाल पुष्प वर्षा करते हुए कोसी पुल से गणेश भगवान को विसर्जित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में भक्त उत्साह में झूमते रहे। भक्त राजेन्द्र राठौर, शोनू, शनि, राजीव राठौर, राजू सैनी, संजीव, अंकित, कुनाल, सूरज, महेश, नितिन, नीरज, यश, सुखलाल, रतन लाल, प्रिंश, अरविंद सैनी समाज के सभी भक्तों ने प्रार्थना करते हुए पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा के साथ में इस महोत्सव श्रद्धा से भक्तों ने मनाया। भक्तों को भंडारे में भोजन भी कराया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अगर आपने किया है कुछ अच्छा काम तो मिल सकता है गंगा सम्मान, छह सितंबर तक आवेदन करें
Rampur News: सुनील कुमार बने सैदनगर के नए खण्ड शिक्षा अधिकारी
Rampur News: ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वें श्याम कीर्तन की तैयारी, छह सितंबर को होगा आयोजन
Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण