/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/1234-2025-09-04-09-52-18.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के सभी थानों में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र अपर पुलिस अधीक्षक ने बदल दिए हैं। पुलिस लाइन में तैनात अलग अलग और अभियोजन कार्यालय भेजे गए हैं।
शहर कोतवाली में तैनात कई कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल और महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। जिसमें मानित चौधरी हेड कांस्टेबल को अजीमनगर, राज पाल हेड कांस्टेबल को भोट, रोहित कांस्टेबल को शहजादनगर, कांस्टेबल राजन चौधरी को अजीम नगर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कोतवाली को विशेष सुरक्षा दल भेजा गया है। महिला कांस्टेबल अभिलाषा अभियोजन कार्यालय गई। हेड कांस्टेबल देवेंद्र कोतवाली से थाना टांडा भेजा गया। कांस्टेबल विकास संधू केमरी थाना गए। हेड कांस्टेबल अजय कुमार कोतवाली से पटवाई भेजा गया हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रालोद ने सदस्यता अभिायान को गति देने को बैठक कर बनाई रणनीति
Rampur News: अंडर 14 बालिका वर्ग के वॉलीबॉल में कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं बना चैंपियन