Advertisment

Rampur News: कृषि राज्यमंत्री ने जनपद में नवनियुक्त 9 कनिष्ठ सहायकों को बांटे नियुक्ति पत्र

कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक  विद्यासागर मिश्र, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी और जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों के नियुक्ति पत्र वितरण किए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्त पत्र बांटते राज्यमंत्री बलदेव औलख। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक  विद्यासागर मिश्र, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी और जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित जनपद में 9 कनिष्ठ सहायकों को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये और उन्हें बधाई देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व समर्पण भाव से करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रजेश चंद्र सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

Rampur News: श्री श्याम संकीर्तन में गूंजा- हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है

Advertisment
Advertisment
Advertisment