Advertisment

Rampur News: इंडस्ट्रीज 5 करोड़ महीने का बिल देती है फिर भी ब्रेकडाउन-ट्रिपिंग झेलते हैं-उद्यमियों ने डायरेक्टर को सुनाईं व्यथा

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने प्रति माह पांच करोड़ का बिल जमा करने के बाद भी बिजली की ट्रपिंग ब्रेकडाउन झेलने की समस्या को उठाया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि व्यवस्था जल्द सुधारी जाएगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

उद्यमियों के साथ बैठक करते पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्ट्र टेक्निकल एनके मिश्रा के समक्ष ब्रेकडाउन और ट्रिपिंग की समस्या को उठाया। कहा कि प्रति माह पांच करोड़ रुपये का बिल जमा करने के बाद भी उद्यमियों को पर्याप्त और बाधा रहित बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बैठक में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर टेक्निकल एनके मिश्रा, चीफ इंजीनियर आरके सिंघल, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर महफूज असलम एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों, एसडीओ के बीच एक संवाद बैठक विकास भवन में हुई। आईआईए के प्रस्ताव पर हुई इस बैठक में आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने बिजली की शट डाउन, ब्रेकडाउन एवं फाल्ट को लेकर अपना पक्ष रखा।
 उन्होंने कहा कि बरेली रोड पर हैवी इंडस्ट्री, निर्यातक इंडस्ट्री चल रही हैं, उनकी लाइन का 1.5 किलोमीटर का भाग जंगल से होकर गुजरता है, लाइन 50 वर्ष पुरानी है, जब तेज हवा, आंधी ,बारिश आती है तो ब्रेकडाउन हो जाता है, जिससे कि लंबे समय तक इंडस्ट्री को बिजली की अनवरत सप्लाई नहीं मिल पाती। इस से उद्योगों को भारी नुकसान होता है, उत्पाद की क्वालिटी भी खराब हो जाती है। अतः इस लाइन को सड़क के किनारे ला दिया जाय। यह इंडस्ट्री 5 करोड़ प्रति माह का रेवेन्यू  विभाग को देती है।

बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में भी बिजली संकट

इसके अलावा रामपुर के सभी इंडस्ट्रियल एरिया में बिलासपुर में बिजली का शट डाउन, ब्रेकडाउन, ट्रिपिंग अधिक है। बिलासपुर में भी समस्या काफी है। वहां की प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री बड़ा नुकसान उठा रही है।  प्लाई बोर्ड उद्यमी  वीरेंद्र जिंदल उद्योग बंधु की मीटिंग में यह  शिकायत जिलाधिकारी से कर चुके हैं, उद्यमियों ने विस्तार से लाइट कट ऑफ की तारीख वार सूची भी प्रस्तुत की।  व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सोनी ने भी बाजारों ,लघु उद्योगों को भी विजली की समस्या से अवगत कराया  बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों की शिकायत की। स्वाति मेंथोल के एस के गुप्ता,  इंडियन टोनर के सतेंद्र  पारुथी, नीरू मेंथोल के अमृत कपूर, जीरो फुट प्रिंट के अनुराग अग्रवाल ने भी समस्याएं रखीं। निदेशक ने सभी समस्याओं को धैर्य से सुना और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए एबम अधिकारियों को एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाने एवम प्रति माह आई आई ए एवं व्यापार मंडल के साथ  संवाद मीटिंग आयोजित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टैक्स बार ने की निल टैक्स की रिटर्न फ़ाइल करने वाली पंजीकृत फर्मों पर सख्त कार्रवाई की मांग, 20 जून को चुनाव का ऐलान

Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी

Rampur News: जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने को 31 सदस्यीय ओटीडी सेल का गठन

Advertisment

Rampur News: रूस के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रामपुर रजा लाइब्रेरी की धमक, निदेशक डॉ पुष्कर मिश्र ने दिया व्याख्यान

Rampur News: पंचायत चुनाव में होगी भाजपा की विराट जीत, तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: हरीश

Rampur News: कलेक्ट्रेट परिसर में धूम्रपान करना पड़ा महंगा, 2600 रुपये का जुर्माना

Advertisment

रामपुर न्यूजः प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह का राष्ट्रीय नवाचार सम्मान के लिए चयन

Rampur News: दुकानों के बदले में मिलें नई दुकानें, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में गरजे व्यापारी

Advertisment
Advertisment