/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/122-2025-07-20-17-53-01.jpeg)
संकल्प संस्था के तीन क्वीन कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। संकल्प शाखा की तीज क्वीन बनी करिश्मा चांदीवाला संकल्प शाखा के अध्यक्ष सीए सजल अग्रवाल ने बताया शाखा ने तीज के उपलक्ष्य में झूला महोत्सव का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रजवल्लन और माल्यार्पण करके किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
कार्यक्रम में झूला मुख्य आकर्षण का केंद्र था जिस पर सभी सदस्यों ने झूलकर आनंद लिया और झूला महोत्सव मनाया। तत्पश्चात बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग मुस्कान और उनकी टीम ने दी। कार्यक्रम में शाखा द्वारा कराई जाने वाली शिव तांडव स्त्रोत और राधा कृपा कटाक्ष के श्लोक की प्रतियोगिता के बारे में भी बताया गया। वहीं कविता गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 18 बच्चों और 5 सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रति सक्सेना और संजना खनेजा ने किया। शाखा की महिला सदस्यों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तीज क्वीन का चयन एक गेम के माध्यम से किया गया जिसकी रनर अप शुभांगी अग्रवाल और तीज क्वीन करिश्मा चांदीवाला रहीं। तीज क्वीन को तीज बेंड और क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीए काव्या अग्रवाल, सीए अंकुर मदान, वत्सल अग्रवाल, सीए शलभ अग्रवाल, पूनम पाण्डेय, कृति अग्रवाल, हेमा मदान, नेहा मित्तल, रूपल अग्रवाल, कन्नगी गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, अंकिता बंसल आदि लोग मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/778-2025-07-20-17-54-34.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाउस, वॉटर टैक्स कम कराने को सभासद हाई कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका
Rampur News: नगर पालिका ने शहर की जर्जर सड़कों के भरवाए गड्ढे
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार