Advertisment

Rampur News: संकल्प शाखा की तीज क्वीन बनी करिश्मा चांदीवाला

संकल्प शाखा की तीज क्वीन बनी करिश्मा चांदीवाला बनीं। शाखा के अध्यक्ष सीए सजल अग्रवाल ने बताया शाखा ने तीज के उपलक्ष्य में झूला महोत्सव का आयोजन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

संकल्प संस्था के तीन क्वीन कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। संकल्प शाखा की तीज क्वीन बनी करिश्मा चांदीवाला संकल्प शाखा के अध्यक्ष सीए सजल अग्रवाल ने बताया शाखा ने तीज के उपलक्ष्य में झूला महोत्सव का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रजवल्लन और माल्यार्पण करके किया गया।

Advertisment

कार्यक्रम में झूला मुख्य आकर्षण का केंद्र था जिस पर सभी सदस्यों ने झूलकर आनंद लिया और झूला महोत्सव मनाया। तत्पश्चात बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग मुस्कान और उनकी टीम ने दी। कार्यक्रम में शाखा द्वारा कराई जाने वाली शिव तांडव स्त्रोत और राधा कृपा कटाक्ष के श्लोक की प्रतियोगिता के बारे में भी बताया गया। वहीं कविता गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 18 बच्चों और 5 सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रति सक्सेना और संजना खनेजा ने किया। शाखा की महिला सदस्यों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तीज क्वीन का चयन एक गेम के माध्यम से किया गया जिसकी रनर अप शुभांगी अग्रवाल और तीज क्वीन करिश्मा चांदीवाला रहीं। तीज क्वीन को तीज बेंड और क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीए काव्या अग्रवाल, सीए अंकुर मदान, वत्सल अग्रवाल, सीए शलभ अग्रवाल, पूनम पाण्डेय, कृति अग्रवाल, हेमा मदान, नेहा मित्तल, रूपल अग्रवाल, कन्नगी गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, अंकिता बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

रामपुर
संकल्क संस्था के कार्यक्रम में तीज क्वीन व अन्य प्रतिभागी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: हाउस, वॉटर टैक्स कम कराने को सभासद हाई कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

Advertisment

Rampur News: नगर पालिका ने शहर की जर्जर सड़कों के भरवाए गड्ढे

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार

Advertisment

Rampur News: अधिवक्ता के घर मीटर लगने के 2 घंटे बाद आ गया बिजली का बिल

Rampur News: त्याग, तप और तत्वज्ञान की अनोखी प्रेरणा हैं भगवान शिव: विश्वनाथ

Advertisment
Advertisment