/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/98-2025-09-02-23-39-08.jpeg)
कोसी नदी में लालपुर बांध पर नदी का तेज बहाव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामनगर बैराज से कोसी नदी में तड़के चार बजे 25095 क्यूसेक और सुबह 8 बजे 22668 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे कोसी नदी में बाढ़ की आशंका है। वहीं प्रानपुर मार्ग पर एप्रोच रोड कटने की अफवाह से खलबली मच गई। एसडीएम टांडा राजकुमार भास्कर मौके पर पहुंचे, लेकिन सबकुछ ठीक मिला। ऐसे में लोगों को राहत की सांस आई।
पहाड़ों पर लगातार हो रही है बारिश के बाद बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा,कोसी नदी किनारे न जाए ग्रामीण प्रशासन कर रहा है ग्रामीणों से कोसी नदी किनारे नही जाने की अपील।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/34-2025-09-02-23-40-26.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर के कई मोहल्लों की आज बंद रहेगी 4 घंटे बिजली
Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे
Rampur News: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जलभराव की समस्या भी देखीं