Advertisment

Rampur News: सांसद ने रामपुर के शहरे मुफ्ती मौलाना मकसूद फुरकानी के घर पहुंच कर दी मुबारकबाद

सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी शनिवार की देर रात मुफ्ती मौलाना मकसूद फुरकानी के घर पहुंचे और उनको रामपुर का शहरे मुफ्ती बनाए जाने पर खुशी जताते हुए मुबारकबाद दी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शहरे मुफ्ती को मुबारकबाद देते सांसद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी शनिवार की देर रात मुफ्ती मौलाना मकसूद फुरकानी के घर पहुंचे और उनको रामपुर का शहरे मुफ्ती बनाए जाने पर खुशी जताते हुए मुबारकबाद दी। इससे पहले सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खां और नायब मुफ्ती मारिफ उल्लाह खां के घर भी पहुंचे और उनको भी मुबाराबाद दी।

रामपुर जामा मस्जिद के इमाम एवं मुफ्ती ए आजम मौलाना महबूब अली ने अपनी बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व ही रामपुर शहर जामा मस्जिद का इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खां और मौलाना मकसूद फुरकानी को मुफ्ती ए शहर व नायब मुफ्ती मारिफ उल्लाह खां को बनाया है।

मुफ्ती मकसूद फुरकानी मुफ्ती ए आजम के खास शागिर्द और और पच्चीस साल से मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया में दीनी तालीम का काम करते हैं। 

मुफ्ती मकसूद फुरकानी को मुफ्ती ए शहर बनाये जाने पर शहर रामपुर और जिले में खुशी की लहर है। मुफ्ती ए शहर को आसिम खां बंबइया नेता समाजवादी पार्टी, जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन, घोसी समाज के जिला अध्यक्ष बब्बू अली, हाफिज रफी नूरी, सांसद के मीडिया प्रभारी महबूब अली, अरशद पाशा एडवोकेट, उस्मान पाशा, डॉ. मकतूब अली, नासिर अली आदि ने फुल माला पहना कर स्वागत किया।

Advertisment

शाहबाद में जल्द ही बनेगा रोड़वेज बस अड्डाः नदवी

सांसद नदवी शाहाबाद में अपने नगर पालिका प्रतिनिधि नसीम मियां के आवास पर भी गए नसीम मियां की बीमार मां का हाल-चाल भी जाना तथा शाहबाद के दुकानदारों से भी मिले दुकानदारों से मिलकर उनके कारोबार के बारे में पूछा। शाहबाद के दुकानदारों व आम लोगों ने सांसद जी को शाहबाद की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि शाहबाद में रेलवे की कोई लाइन नहीं है।  शाहबाद में रोडवेज बस अड्डा भी नहीं है। सांसद नदवी द्वारा शाहबाद के लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही शाहाबाद  में रोडवेज बस अड्डे बनवाया जाएगा। रेलवे लाइन व हाईवे के लिए मैंने पार्लियामेंट में भी मांग उठाई थी। मेरी जल्दी कोशिश रहेगी कि शाहाबाद में जल्द ही रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी व हाईवे मिले। जिसे शाहबाद के दुकानदारों आम लोगों को रेलवे कनेक्टिविटी मिलने पर कारोबार में फायदा होगा। सांसद नदवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। नगर पालिका परिषद में अपना प्रतिनिधि डॉक्टर अब्दुल सलाम साहब को नियुक्त किया। इस मोके पर मीडिया प्रभारी महबूब पाशा एडवोकेट, तस्लीम मियां, शहादत अली, इन्तेखाव अली, मास्टर सरफाराज अली, सखावत अली, बब्लू सभासद, बोबी मियां, जाकिर खां, सभासद नसियत मियां, शावेज, मन्सूर मियां, मौलाना मोहम्मद अली, राम बहादुर दिवाकर, बदन सिंह यादव, हाफिज नूरी, जमील सैफी, अरशद अली एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़

Rampur News: भाकियू की तिरंगा यात्रा में गूंजा- भारत मां के चार सिपाही, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई

Rampur News: स्कूलों में भी रही रक्षाबंधन की धूम, कहीं बनाईं राखी तो कहीं बच्चों ने बांधी राखियां

Rampur News: शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में रक्षा बंधन धूमधाम में मनाया

Rampur News: अजादारी रस्म नहीं है, अजादारी एक मिशनः उरुज मेहंदी

Rampur News: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर यजुर्वेदीय उपाकर्म जनेऊ धारण करने को हुई पूजा-अर्चना

Advertisment
Advertisment
Advertisment