/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/100-2025-09-13-21-50-22.jpeg)
सील किए गए अस्पताल के पास मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी क्वेक डॉ. वरुण कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ जनपद के झोलाछाप अस्पतालों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 3 निजी अस्पतालों को बिना पंजीकरण के संचालित करते हुए पाया गया।
इन अस्पतालों में तोपखाना गेट हजरतपुर प्राणपुर रोड पर स्थित न्यू सिटी हॉस्पिटल, मन्नत पैथोलॉजी लैब और सैदनगर ब्लॉक के ग्राम करनपुर में स्थित क्लीनिक शामिल हैं। यह सभी संस्थान लंबे समय से बिना किसी वैध दस्तावेज के संचालित हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी झोलाछाप अस्पतालों को तत्काल सील करते हुए नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला
Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि
Rampur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 85351 मामलों का निस्तारण