Advertisment

Rampur News: सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक, कड़े सुरक्षा प्रबंध रहे

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक हुआ। हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे। पूरे दिन मंदिरों मे जलाभिषेक की वजह से सुरक्षा इंतजाम रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शक्ति दरबार मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन के अंतिम सोमवार को जिले भर के शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयोघोष के साथ भगवान आशुतोष शिव शंकर को जलाभिषेक हुआ। कांवड़ियों के अलावा भी शिव भक्तों ने जल चढ़ाकर अपनी मुराद मांगी। 

शहर में भमरौआ स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह भोर होते ही जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों का तांता लग गया। हजारों कांवड़िया जलाभिषेक के लिए पहले से ही यहां मंदिर परिसर में मौजूद थे।इसके अलावा रठौंडा शिव मंदिर पर भी कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। पंजाबनगर मंदिर पर भी व्यापक व्यवस्थाएं रहीं। कोसी मंदिर महादेव के साथ ही शहर के सभी मंदिरों में जलाभिषेक हुआ। 

वहीं, श्रावण मास शुक्ल पक्ष दशमी सोमवार को अमृत मयी प्रशाद रूपी भगवान भोलेनाथ शिव शंकर मृत्युंजय महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शक्ति दरबार रामपुर में पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अनेकों भक्तों को साथ लेकर जल चावल बेलपत्र दूध दही घी शहद मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अमृत मयी फल प्राप्त करने के लिए भेंट कराया।

रामपुर
मंदिरों में घंटा नाद कर हुई आरती। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: 21 अगस्त को आयोजित होंगे शहीद ए आजम स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल्स

Advertisment

Rampur News: अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोद ने दिखाई संगठनात्मक ताकत

Rampur News: जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती महबूब अली ने सौंपी जिम्मेदारी- मौलवी नासिर बने शहर इमाम, मौलवी मआरिफ़ुल्लाह उप मुफ़्ती

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

Advertisment

Rampur News: टांडा के अतिक्रमण मामले में कमिश्नर से मिला आश्वासन, पहले दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारी, तब चलेगा बुलडोजर

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment