/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/465-2025-08-04-23-26-57.jpeg)
शक्ति दरबार मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन के अंतिम सोमवार को जिले भर के शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयोघोष के साथ भगवान आशुतोष शिव शंकर को जलाभिषेक हुआ। कांवड़ियों के अलावा भी शिव भक्तों ने जल चढ़ाकर अपनी मुराद मांगी।
शहर में भमरौआ स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह भोर होते ही जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों का तांता लग गया। हजारों कांवड़िया जलाभिषेक के लिए पहले से ही यहां मंदिर परिसर में मौजूद थे।इसके अलावा रठौंडा शिव मंदिर पर भी कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। पंजाबनगर मंदिर पर भी व्यापक व्यवस्थाएं रहीं। कोसी मंदिर महादेव के साथ ही शहर के सभी मंदिरों में जलाभिषेक हुआ।
वहीं, श्रावण मास शुक्ल पक्ष दशमी सोमवार को अमृत मयी प्रशाद रूपी भगवान भोलेनाथ शिव शंकर मृत्युंजय महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शक्ति दरबार रामपुर में पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अनेकों भक्तों को साथ लेकर जल चावल बेलपत्र दूध दही घी शहद मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अमृत मयी फल प्राप्त करने के लिए भेंट कराया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/123-2025-08-04-23-27-44.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 21 अगस्त को आयोजित होंगे शहीद ए आजम स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल्स
Rampur News: अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोद ने दिखाई संगठनात्मक ताकत