/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/345-2025-08-12-00-23-40.jpeg)
पीपल वृक्ष को लगाते पुजारी पंडित विश्वनाथ मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शक्ति दरबार के पुजारी पंडित विश्वनाथ मिश्रा ने सोमवार को अमृतमयी प्राण शक्ति उर्जा प्रदायक वृक्ष देव रूप पीपल बट वृक्ष लगाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पीपल और बट वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि- खाली जगह पर ब्रक्ष लगाया। मानवता का फ़र्ज़ निभाया ।।
पृथ्वी को सजाना समाज देश की सेवा । वृक्षों से सजाया मां धरा को जल सेवा ।।
वृक्ष ही जल हैं जल ही जीवन है प्राणी का । जीवन सुखी बनाना है वृक्षों की सेवा संतान जैसी कीजिए।
धरा को कहीं भी खाली नहीं रहने दीजिए। पेड़ों पर पर्यावरण संरक्षण को साथ दीजिए।।
धरा पर पेड़ लगाकर देश की सेवा कीजिए।।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा की सफलता को किसानों से किया संपर्क
Rampur News: टांडा में गो तस्कर का एनकाउंटर: एक के पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, सात एफआईआर
Rampur News: मौलाना नासिर खां के शहर इमाम बनने से मुसलमानों में खुशी का माहौलः बाबर खां