/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/44-2025-07-24-22-36-20.jpeg)
सम्मानित किए गए बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लायंस ओलंपियाड दिल्ली द्वारा सेंट एंथनी स्कूल के मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ललित कुमार ने छात्राओं गायत्री, संदीप थप्पा, अंकिता, फातिमा और सिमरन मैनवाल को सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग छात्रों के लिए मजबूत आधार साबित हुआ है। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। इससे न केवल उनकी शैक्षणिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। समारोह में विद्यालय के अन्य शिक्षक और गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। सम्मानित छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अपना दल एस विधायक ने कहा- सड़क से लेकर लखनऊ-दिल्ली तक गरीब दुकानदारों का साथ देंगे हम
यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल