/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/123-2025-08-20-23-52-43.jpg)
टांडा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर कई समस्याएं गिनाईं हैं। साथ ही कहा है कि नगर में सड़कों का निर्माण हो रहा है। लेकिन बिजली के खंभे कहां लगेंगे कोई तय नहीं हैं। ऐसे में पथ प्रकाश की व्यवस्था कैसे होगी।
पत्र में कहा है कि नगर के अंदर जो नये रोडों का निर्माण हो रहा है उन सभी रोड पर अभी तक बिजली के खम्भो की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है, जोकि बहुत जरूरी है। रोडो के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था का भी होना बहुत जरूरी है तभी तो रोड का फायदा जनता उठा पायेगी। कहा है कि याद दिलाना चाहते हैं कि खम्भों का प्रस्ताव बोर्ड में काफी समय पहले जनता की पेरेशानी को देखते हुए पास किया था, मगर अभी तक एक भी खम्भा नया नहीं आया है। इस प्रस्ताव को पास किये हुए भी काफी समय हो गया है । रोड बनने के बाद अगर पोल लगाए जाएंगे तो वह न तो इतनी मजबूती से गढ़ पाये और ना ही सुंदरता से लग पाए गए बल्कि रोड़ों की सुंदरता खत्म हो जाएगी और परेशानी भी आएगी। पत्र में सभासद एम सगीर, तस्लीम पहलवान, सभासद पति हाजी अकील राना, सभासद पुत्र आसिफ अंसारी,अय्यूब भाई के हस्ताक्षर हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कोठा जागीर में लगा स्काउट गाइड कैंप, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा