/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/screenshot-451-2025-09-25-19-16-09.png)
श्री सिद्ध समाधी स्थल मढ़ीं मदारपुर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला गंगा समिति की और से श्री सिद्वि समाधि स्थल मढ़ीं मदारपुर पर गंगा उत्सव मनाया गया। देर शाम दीप उत्सव के संग दीपदान का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजीव कुमार ने दीप प्रचलित किया।
तेज सिंह जनता इन्टर काॅलेज और सुख देव उच्चतर माध्यमिक विधालय चन्दनपुर ब्लाॅक शाहाबाद द्वारा रंगोली पेन्टिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा गोष्ठी का आयोजन किया। श्री सिद्वि समाधि स्थल मदारपुर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गंगा स्वच्छता रैली और घाट की सफाई की गई। गंगा कथा एवं गंगा गीत आध्यात्मिक पाठ का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद घाट पर छात्र एवं छात्राओं और ग्राम वासियों ने 5100 दीपों से रंगोली, गंगा उत्सव में नमामि गंगे की सुन्दर आकृति बनाई। इसमें 35 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। संध्या के समय गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें गांव वासियों ने ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार ने गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के बारे में जानकारी दी। कहा की 4 नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। इसके उपलक्ष्य में हर वर्ष 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है। गोष्ठी में लव कुमार जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति ने कहा की गंगा मां को अपार चुनौतीयों का सामना कराना पड़ा है। प्रदूषण औधोगिक कचरा और मानवीय लापरवाही ने उनकी पवित्रता को खतरे में डाल दिया है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, यह कर्तव्य है कि पवित्र नदी की रक्षा और संरक्षण करें। डीपीओ लव कुमार ने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ रखें कूड़ा फेकने से बचें और कचरे का जिम्मेदारी से निपटान करें। पानी का संरक्षण करें पानी की बर्बादी को कम करें। सत प्रथाओं को बढ़ावा दें, दैनिक जीवन में पर्यावरण हितैषी आदतें अपनाएं। आर्ट ऑफ़ लिविंग के शुभम मिश्रा ने मुखिया सगुन किए। गंगा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ ओम प्रकाश राम एवं भारत भूषण गुप्ता, जवालेश श्रीमाली, अमरनाथ, संतोष कपूर (आर्ट ऑफ़ लिविंग), ग्राम-प्रधान पूरन सिहं एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर लौटे विक्की का ग्रामीणों ने किया स्वागत