/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/murder-2025-10-22-11-47-12.jpeg)
मां की मौत पर बिलखते बच्चे, पास में स्वजन तथा मोनी का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर। थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव भिटारा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मोनी पत्नी रूपराम की शादी लगभग 10–11 वर्ष पूर्व हुई थी। परिजनों का आरोप है कि 21 अक्टूबर 2025 को उसके पति रूपराम, ससुर सेवाराम और रिश्तेदार विश्राम ने मिलकर मोनी को बेहरमी से पीट-पीटकर मार डाला, और बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
महिला के शरीर पर गहरे चोट के निशान
महिला के शरीर पर चोटों के गहरे निशान पाए गए हैं। मृतका के दो बच्चे हैं रौनक (8 वर्ष) और रोहिश (4 वर्ष)। पोस्टमार्टम के बाद शव महिला के मायके नया गांव महसूलपुर ले जाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बावजूद ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य महिला के घर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आनंदु आत्महत्या मामला : AAS ने की RSS पर लगे आरोपों की CBI जांच की मांग, मोदी-शाह को भेजा पत्र
अयोध्या दीपोत्सव पर गरमाई सियासत : अखिलेश-आजम पर बरसे भूपेन्द्र चौधरी, कहा- ये हिंदू धर्म के विरोधी
सैफई में शाहजहांपुर की सियासत पर मंथन, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की शहर में बढी सक्रियता
शाहजहांपुर : स्वदेशी मेले में डांडिया की धूम, आधी आबादी पर बरसे उपहार