/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/finance-minister-suresh-khanna-and-mp-arun-sagar-at-the-district-panchayat-board-meeting-in-shahjahanpur-2025-07-12-18-26-55.jpg)
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सांसद अरुण सागर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में बिजली संकट और विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर सांसद अरुण सागर और प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक में सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जानी चाहिए लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है।
सांसद ने कहा कि गांवों में महज 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है और वह भी बार-बार बाधित हो रही है, जिससे किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे। ओवरलोडिंग और लचर व्यवस्था के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष बढ़ रहा है। जब अधीक्षण अभियंता से इस पर जवाब मांगा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके जिससे सांसद नाराज हो गए और उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और उनके खिलाफ स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे तो जनता की समस्याएं कैसे हल होंगी? इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत की गई सड़क खुदाई के बाद मरम्मत न होने का मुद्दा भी उठा। ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इस पर जिला प्रशासन को सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में 15 फरवरी को हुई पिछली बैठक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई। बैठक के अंत में सांसद और वित्त मंत्री ने प्रशासन को चेताया कि जनहित के मुद्दों पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन Active मोड में, DM ने किया रूट चेक
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी