/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/gurukul-college-located-in-rudrapur-2025-07-12-18-12-16.jpeg)
रूद्रपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के रूद्रपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में 13 वर्षीय छात्र अनुराग यादव की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कन्नौज निवासी अनुराग की मौत उसके सहपाठियों के हमले से हुई थी। 8 जुलाई को अनुराग को खून से लथपथ हालत में गुरुकुल के आचार्य और स्टाफ अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता ने गुरुकुल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया है। जांच में घटनास्थल से कुछ डंडे बरामद हुए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि अनुराग के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मृत्यु हुई। पुलिस को शक है कि हमला सोते समय ही किया गया। जानकारी मिली है कि कुछ छात्रों से अनुराग का विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने वजनी वस्तु से हमला किया। हमले के समय उसके पास सो रहे छात्रों ने घटना को छिपाने के लिए खुद को सामान्य रूप से वहीं सुला लिया।
पुलिस ने गुरुकुल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की पुष्टि नहीं हुई। गुरुकुल स्टाफ और आचार्य से पूछताछ के बाद उन्हें फिलहाल क्लीनचिट दे दी गई है। जांच का रुख अब छात्रों की ओर केंद्रित है। हमला क्यों हुआ, इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है। बीजेपी विधायक सलोना कुशवाहा ने घटनास्थल का दौरा कर छात्रों और स्टाफ से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी ने जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन Active मोड में, DM ने किया रूट चेक
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी