/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/6183781376503958529-2025-09-04-16-41-58.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क । जनपद के अल्हागंज उप डाकघर में लाखों की जमा रकम के घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को घोटाले के मुख्य आरोपी पोस्टमैन सूरज प्रकाश की एक रिश्तेदार उसकी डेयरी पर सामान लेने पहुंची।
महिला को खातेदारों ने घेरा
महिला जैसे ही डेयरी से दो बोरियां निकालने लगीं, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते कई खातेदार मौके पर जुट गए और महिला से सवालों की झड़ी लगा दी। बोरियों में कागज की कतरनें भरी हुई थीं, जिससे खातेदारों ने आशंका जताई कि घोटाले से जुड़े कागजात नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने सामान आरोपी के कहने पर उठाने की बात कबूल की है।
अब तक 25 उपभोक्ताओं के बयान हुए दर्ज
गौरतलब है कि एक माह पहले पोस्टमैन सूरज प्रकाश उसके बेटे रितिक और तत्कालीन उप डाकपाल नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद अब तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। विवेचना अधिकारी एसआई नागेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 25 उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और कई और खातेदारों को बयान के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: अल्हागंज डाकघर में घोटाला की जांच अभी भी पूरी नहीं । – डाकघर में करोड़ों का खेल!
अल्हागंज डाकघर में करोड़ों की जमा राशि पर संकट, जवाबदेही से भाग रहा विभाग
flood News: गर्रा नदी में छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा
जिलाधिकारी ने गर्रा-खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, 6 सितंबर तक दिखेगा असर, प्रशासन अलर्ट