/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/6106898575687533894-1-2025-08-10-17-39-08.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को पूर्व सांसद फूलन देवी पूर्व सांसद की जयंती पार्टी जिला कार्यालय बिजलीपुरा में मनाई गयी। इस मौके पर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने की। इस अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी के विचारों, संघर्ष और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फूलन देवी साहस, आत्मसम्मान और न्याय के लिए संघर्ष की प्रतिमूर्ति थीं, जिनकी प्रेरणा आज भी समाज को आगे बढ़ने का हौसला देती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/6106898575687533893-1-2025-08-10-17-39-34.jpg)
गोष्ठी में पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, विशेष आमंत्रित सदस्य व जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, नेता लखन प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, महावीर सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारुकी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आकाश यादव, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष हफीज अंसारी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क
डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान
महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता
देश के वीर बलिदानियों से प्रेरणा लें भारत के युवा– अजय मीरा पांडेय
रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी