/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/ingh-and-assistant-in-homeopathy-treatment-2025-07-12-17-49-42.jpeg)
होम्योपैथी चिकित्सा में डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं सहायक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/dr-manvendra-singh-and-assistant-in-2025-07-12-17-51-14.jpeg)
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चल रहे इस शिविर में तीनों चिकित्सा पद्धतियों के डॉक्टर तैनात किए गए हैं
होम्योपैथी चिकित्सा में
डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं सहायक लक्ष्मी सक्सेना
आयुर्वेदिक चिकित्सा में
डॉ. विवेक अस्थाना एवं सहायक नहाने लाल
एलोपैथिक चिकित्सा में
डॉ. प्रखर गुप्ता, सहायक हरिओम एवं मोहम्मद दमन
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/prakhar-gupta-assistant-hario-2025-07-12-17-52-45.jpeg)
शिविर में थकान, गर्मीजनित रोग, पैरों में सूजन, उल्टी-दस्त, बुखार जैसी समस्याओं का त्वरित उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे सेवा में तत्पर है। शिविर में आवश्यक दवाएं, प्राथमिक चिकित्सा किट, ग्लूकोज एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालु कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यह विशेष पहल की गई है। स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ साफ-सफाई, पेयजल और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है। प्रशासन की यह पहल कांवड़ियों और आमजन के बीच सराहना का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन Active मोड में, DM ने किया रूट चेक
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी