Advertisment

Shahjahanpur News: तेज बारिश से फॉल्ट, शहर-गांव में बिजली गुल, आज कई क्षेत्रों में रहेगा बिजली कट

शाहजहांपुर में तेज बारिश के कारण कई उपकेंद्रों की लाइनें ट्रिप कर गईं। जिससे शहर व ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे। फॉल्ट व मरम्मत कार्यों के चलते आज भी कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे जनजीवन प्रभावित रहेगा।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सोमवार की रात तेज बारिश ने बिजली विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। हवा के साथ तेज बारिश से शहर व ग्रामीण इलाकों में कई जगह फॉल्ट हो गया। बिजली गुल होने से लोग पूरी रात अंधेरे में परेशान होते रहे वहीं सुबह होते ही जल संकट गहरा गया।बारिश के बाद गोविंदगंज उपकेंद्र के टॉउन हाल फीडर की लाइन ट्रिप हो गई। बारिश थमने के बाद कर्मचारियों ने गश्त कर शहीद पार्क के पास पंक्चर इंसुलेटर को ठीक कर आपूर्ति बहाल की।

Advertisment

निगोही उपकेंद्र के कटैया और रसूलपुर चठिया फीडर की आपूर्ति पूरी रात ठप रही। उपभोक्ताओं ने जब उपकेंद्र कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिससे लोगों में नाराजगी रही। बुधवार को भी समस्या बनी रही। गोविंदगंज के मल्हार टॉकीज के पास ट्रांसफॉर्मर खराब होने से दो घंटे तक आपूर्ति बंद रही। मोहल्ला हुसैनपुरा में तार टूटने से तीन बजे लाइन बंद हो गई। वहीं चमकनी करबला में बंच लाइन जलने से डेढ़ बजे से तीन घंटे तक बिजली गायब रही। निगोही रोड उपकेंद्र पर ऊंची मस्जिद के पास बंच लाइन डालने के कारण पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हथौड़ा उपकेंद्र पर नए बीसीबी पैनल लगाए जाने के चलते सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बंद रही।

आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

बहादुरगंज उपकेंद्र: गल्ला मंडी वाले 630 केवी ट्रांसफॉर्मर पर डबल सर्किट व एलटी केबल डालने के चलते सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बंद।

Advertisment

निगोही रोड उपकेंद्र: जलालनगर फीडर पर एबीसी केबल कार्य के चलते ऊंची मस्जिद क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद।

गोविंदगंज उपकेंद्र: टाउन फीडर पर अमर उजाला ट्रांसफार्मर पर बंच केबल कार्य के कारण सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बाधित।

दीवान जोगराज उपकेंद्र: बाईपास फीडर पर रिकंडक्टिंग कार्य के कारण मिश्रीपुर, रौसर कोठी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति ठप।

Advertisment

220 केवी उपकेंद्र: मेंटेनेंस के चलते 6 से 7 बजे सुबह तक आवास विकास, बहादुरगंज, जमौर, अटसलिया, रोजा, हथौड़ा, सिंधौली, बंकाघाट सहित क्षेत्रों की बिजली रहेगी बंद।

जैतीपुर उपकेंद्र: 10 एमवी ट्रांसफॉर्मर पर कार्य के कारण सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रहेगी बंद।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर रुक जाएगी PM Kisan Nidh की किस्त, जानिए कैसे करें पंजीकरण

शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी

Shahjahanpur News: मनमानी छंटनी और बकाया वेतन पर नाराज संविदा कर्मचारी, अधिकारियों से की मुलाकात

CM Samoohik Vivaah Yojana: तिलहर में 83 जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे, 14 मुस्लिम जोड़ों ने पढ़ा निकाह

शाहजहांपुर में स्कूली वाहनों पर एक्शन, 10 वाहन सीज, परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू

Old Pension बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर BPMS का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, तीन जुलाई से शुरू

व्हाट्सएप कॉल पर किया Digital arrest, करोड़ों की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment