/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/file-photo-of-the-deceased-2025-07-12-17-59-40.jpeg)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जिले के थाना कटरा क्षेत्र के बेहटा खास गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक 15 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान किशन के रूप में हुई है, जो अपने गांव में बरसात के दिनों में कुछ समय बिताने आया था। वह सामान्य रूप से राजस्थान के एक ईंट भट्टे पर काम करता था और 24 जून को ही घर आया था।
हादसा उस वक्त हुआ जब किशन गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठा था। उसी पेड़ में बिजली विभाग द्वारा तीन साल पहले अर्थिंग के लिए लगाया गया तार बंधा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। जैसे ही किशन का हाथ पेड़ से लगा, वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने तुरंत डंडे की मदद से उसे अलग किया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता मंगली का आरोप है कि बिजली विभाग के ठेकेदार और कर्मचारियों ने करीब तीन साल पहले अस्थायी रूप से पेड़ से अर्थिंग तार बांध दिया था। कई बार शिकायत करने के बावजूद इस तार को न तो हटाया गया और न ही किसी खंभे से जोड़ा गया। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को सीधे तौर पर बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस गंभीर मुद्दे पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी रोष है और वे दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना बिजली व्यवस्था की खामियों और प्रशासनिक लापरवाही की दर्दनाक बानगी है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन Active मोड में, DM ने किया रूट चेक
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी