Advertisment

जब अपने भी बने पराए.....सिर्फ शैंकी, विक्की और देवांग ही नहीं, और भी कई जिम्मेदार, सुसाइड नोट में दफ्न सच

शाहजहांपुर में दंपती की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। संध्या मिश्रा ने एफआईआर में तीन सूदखोरों को नामजद किया, पर सुसाइड नोट में कई और जिम्मेदार बताए। ब्याजखोरी, प्रताड़ना और परिजनों की उपेक्षा से तंग आकर दंपती ने बेटे संग जान दी।

author-image
Ambrish Nayak
6165607497268841240

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी निवासी सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतका की मां संध्या मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि भले ही दामाद के कर्ज प्रकरण में शैंकी आनंद, विक्की बग्गा और देवांग खन्ना को नामजद किया गया है, लेकिन इस दर्दनाक हादसे के पीछे और भी कई लोग जिम्मेदार हैं। यह तथ्य सुसाइड नोट के आधार पर सामने आया है।

ब्याजखोरों ने बढ़ाई परेशानियां

संध्या मिश्रा ने पुलिस को बताया कि आठ साल पहले उनकी बेटी शिवांगी की शादी सचिन ग्रोवर से हुई थी। व्यवसाय के लिए सचिन ने शैंकी, विक्की और देवांग से ब्याज पर रुपये उधार लिए थे। समय पर अदायगी न होने पर तीनों बार-बार घर आकर सचिन और उनकी पत्नी को प्रताड़ित करने लगे। ब्याज की रकम चुकाने में असमर्थ होने पर उन्होंने धमकाना भी शुरू कर दिया।

अपने ही बने पराए

रिपोर्ट के अनुसार, जब सचिन ने अपने भाई मोहित और अन्य परिजनों से मदद मांगी, तो किसी ने भी साथ नहीं दिया। इस उपेक्षा और सूदखोरों की प्रताड़ना से टूटकर दंपती ने 26 अगस्त की रात दर्दनाक कदम उठाया। उन्होंने पहले अपने मासूम बेटे फतेह को कोल्डड्रिंक में जहर पिलाया और फिर खुद फांसी लगा ली।

पुलिस ने बढ़ाई जांच की रफ्तार

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। साथ ही उन अज्ञात लोगों की पहचान करने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है, जिनका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

कर्ज और दबाव के बोझ तले दबकर टूटे गौरव, बेटे को जहर पिलाकर पत्नी संग उठाया खौफनाक कदम

करोड़ों के कर्ज से परेशान दंपती ने मासूम को जहर देकर फंदे से लटक कर दी जान, मोबाइल में मिला सुसाइड नोट

दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब

Advertisment

सुप्रीम आदेश के बाद नगर निगम पकड़ेगा लावारिस कुत्ते, 10 सितंबर से शुरू होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की

Advertisment
Advertisment