Rahul Sharma
वर्ष 1997 में पत्रकारिता की शुरुआत की। पहली सीढ़ी गाजियाबाद के स्थानीय समाचार पत्र और टीवी चैनल्स से शुरू हुई। सफर आगे बढ़ा गाजियाबाद-बुलंदशहर में अमर उजाला में क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम किया। दिल्ली-NCR हरियाणा के नामचीन सेटेलाइट चैनल में गाजियाबाद के ब्यूरो हेड के साथ-साथ वेस्टर्न यूपी, दिल्ली और हरियाणा में बड़े इवेंट्स को प्रमुख संवाददाता के रूप में कवर करते-करते 2015 तक का सफर बीता। इसके बाद शिफ्ट इंचार्ज से लेकर डेस्क पर कई जिम्मेदारियां निभाई। समाचार प्लस के क्राइम शो गुनहगार के एंकर-प्रोड्यूसर की भूमिका निभाने के साथ नवोदय टाइम्स में रिपोर्टिंग के साथ इंडिया न्यूज नेशनल चैनल सहित कई और चैनल्स में अहम पदों पर रहे। वर्तमान में गाजियाबाद में चीफ रिपोर्टर के रूप में सफर जारी है।