/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/sexual-harassment-allegations-2025-08-12-09-22-22.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । नोएडा में अपर आयुक्त पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ महिला अधिकारियों ने शोषण, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।पिछले ही कुछ दिनों पूर्व राज्य कर विभाग में महिला उत्पीड़न के मामले में सात अधिकारियों के निलंबन का मामला सुर्खियों में था, लेकिन अब एक बार फिर इसी तरह की गंभीर शिकायत सामने आई है, जिसमें महिला अधिकारी अपने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा मानसिक एवं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं।
रात में फोन व वीडियो काल करके करता है परेशान
शिकायत में महिला अधिकारियों ने कहा है कि पिछले चार महीनों से उन्हें गुलामों जैसा अपमानजनक व्यवहार सहना पड़ रहा है। शिकायत के अनुसार, आरोपी अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देते हैं कि यदि उनकी बात नहीं मानी तो नौकरी छीन ली जाएगी। साथ ही वे महिला अधिकारियों को अपने कार्यालय में घंटों खड़े रहकर घूरते हैं, रात को फोन और वीडियो कॉल कर परेशान करते हैं, और उनकी अनुमति के बिना वीडियो बनाते हैं।शिकायत में यह भी बताया गया है कि जो अधिकारी इस व्यवहार का विरोध करती हैं, उन्हें झूठे मामले में फंसाकर निलंबित या दोषी ठहराया जाता है। इसके अलावा महिला अधिकारियों पर मनमाने दबाव और डराने-धमकाने की भी बात कही गई है।
महिला आयोग से पूरे मामले की जांच कराने की मांग
महिला अधिकारियों ने अपने दर्द को व्यक्त करते हुए कहा है कि वे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान के बीच इस तरह के उत्पीड़न से बेहद आहत हैं और न्याय की गुहार लगाई है।5 अगस्त को शासन को प्राप्त एक लोक शिकायत में मांग की गई है कि इस मामले की गोपनीय और निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी या राज्य महिला आयोग से कराई जाए ताकि शोषण, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार की सभी परतें खुलकर सामने आ सकें।उच्च अधिकारियों ने इस शिकायत की पुष्टि की है और जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस
यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार