/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/Ok6ZlalF0c2NFYUMNSE4.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस लोगो
Lucknow News : लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों के तहत सीवर लाइन बिछाने का भी काम तेज़ी से चल रहा है। कल से शहर के कई इलाकों को जोड़ने वाले डालीगंज इलाके में सीवर लाइन डालने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू होना है। इसको लेकर यहां से गुजरने वाले हज़ारों वाहनों को डायवर्ट कर दूसरी ओर भेजा जाएगा। ऐसे में लखनऊ की यातायात पुलिस ने शहरवासियों से डाइवर्जन के अनुसार चलने और उसका पालन करने की अपील की है। साथ ही यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्जन का रोड मैप जारी कर दिया है।
हज़ारों लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी
बुधवार 5 फरवरी से 28 फरवरी तक लखनऊ सीवरेज डिस्ट्रिक-3 पार्ट 1 फेस-1 योजना के अंतर्गत बाबूगंज पुलिस चौकी से डालीगंज एस0पी0एस0-1 तक सीवर लाइन बिछाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके चलते कल से फरवरी महीने की अंत तक अस्थाई रूप से यातायात/ डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। इसके चलते यातायात पुलिस के अनुसार आईटी चौराहा से बाबूगंज नदवा बंधा की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात आईटी चौराहा से बाबूगंज नदवा बंधा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा से बांये होकर हनुमान सेतु तिराहा, सुभाष/परिवर्तन चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा और आईटी चौराहा से बाबूगंज नदवा बंधा की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात आईटी चौराहा से दाहिने चौराहा नंबर-04 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
लखनऊ विश्विद्यालय रोड पर बढ़ेगा यातायात दबाव
यातायात पुलिस के अनुसार डालीगंज पुल चौराहा की तरफ से आईटी चौराहा की तरफ आने वाला सामान्य यातायात डालीगंज पुल चौराहा से आईटी चौराहा की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात नदवा बंधा मोड़ से लखनऊ विश्विद्यालय होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा। लखनऊ यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।