Advertisment

Crime News: मेटा अलर्ट पर 19 मिनट में पहुंची पुलिस, गाजीपुर में आत्महत्या कर रही युवती की बचाई जान

मेटा कंपनी के अलर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाज़ीपुर में आत्महत्या करने जा रही एक युवती को मात्र 19 मिनट में मौके पर पहुंचकर बचा लिया। युवती ने इंस्टाग्राम पर दवाइयाँ पीने का वीडियो पोस्ट किया था।

author-image
Shishir Patel
suiced

पुलिस ने बचाई युवती की जान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और पुलिस की तत्परता ने एक युवती की जान बचा ली। मेटा कंपनी से मिले अलर्ट पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाज़ीपुर जनपद की सादात थाना पुलिस को सूचना दी। महज़ 19 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराकर युवती की जिंदगी बचा ली।

इंस्टाग्राम वीडियो से मिला अलर्ट

10 अगस्त को गाज़ीपुर जिले के थाना सादात क्षेत्र की करीब 21 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह अत्यधिक मात्रा में दवाइयाँ पानी में घोलकर पीते हुए दिख रही थी और टेक्स्ट में लिखा था जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया।” रात 11:34 बजे मेटा कंपनी ने यह वीडियो देख पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल से अलर्ट भेजा।

19 मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस

डीजीपी उत्तर प्रदेश,राजीव कृष्ण ने तुरंत गाज़ीपुर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सोशल मीडिया सेंटर ने अलर्ट में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर युवती की लोकेशन ट्रेस कर ली और सादात थाने को सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, महिला आरक्षी और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मात्र 19 मिनट में वे युवती के घर पहुंचे और परिजनों के साथ उसके कमरे में दाखिल हुए। वहाँ युवती चारपाई पर अचेत पड़ी थी। पुलिस ने परिजनों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया।

प्रेम संबंध टूटने से था मानसिक तनाव में 

होश में आने पर युवती ने बताया कि वह पहले दिल्ली में पानी सप्लाई का काम करती थी, जहाँ उसकी मुलाकात प्रयागराज के एक युवक से हुई थी। दोनों प्रेम विवाह करना चाहते थे, लेकिन नौकरी छूट जाने के बाद उसे घर लौटना पड़ा। कुछ समय बाद युवक ने उससे संबंध तोड़ दिए, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई और आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने काउंसलिंग कर उसे समझाया, जिस पर उसने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का वादा किया।

यूपी पुलिस और मेटा की पहल से 1241 जीवन सुरक्षित

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच 2022 से विशेष व्यवस्था है। अगर कोई व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करता है, तो मेटा तुरंत यूपी पुलिस को ईमेल और फोन से अलर्ट भेजती है। 1 जनवरी 2023 से 10 अगस्त 2025 के बीच मिले ऐसे अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस अब तक 1241 लोगों की जान बचा चुकी है।


यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस

यह भी पढ़े : Crime News: पति ने पत्नी को होटल में बुलाकर परिचित के साथ शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव, विरोध करने पर पीटा, गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

यह भी पढ़े : Crime News: मेरठ में मुर्गा कारोबारी का बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटीं

यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फतेहपुर में विवादित स्थल पर बवाल, हिंदू संगठनों ने फहराया भगवा, पथराव से तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार समेत पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Lucknow suicide
Advertisment
Advertisment