/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/190-2025-09-14-08-13-46.jpeg)
वाहन चेकिंग करती परिवहन विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
यात्रीकर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आम्बेडकर पार्क से रोडवेज बस अड्डा तक चलाया गया, जिसमें अनधिकृत रूप से संचालित ऑटो/टैंपो, ई-रिक्शा, मैजिक आदि वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कम इस दौरान 7 यात्री वाहनों को रोडवेज बस अड्डा के परिसर में सीज किया गया और 4 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गयी। इसके अतिरिक्त खनन में ओवरलोड पाये गये 2 ट्रकों को टांडा मंडी परिसर में बंद किया किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भक्त प्रहलाद चरित्र एवं वामन अवतार की कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर
Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला
Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि
Rampur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 85351 मामलों का निस्तारण