Advertisment

Rampur News: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुखी लाखों  शिक्षक नहीं मनाएंगे शिक्षक दिवसः चरनसिंह

प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक करके शिक्षक दिवस न मनाने का निर्णय लिया है। शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से दुखी हैं और केंद्र सरकार से शिक्षकों को सम्मान देने की मांग की है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (378)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अशोक विहार में आवश्यक बैठक जिला मंत्री चरनसिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला मंत्री चरनसिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से शिक्षक समाज हतप्रभ है, शिक्षक के समक्ष आज आजीविका का संकट खड़ा हो गया है, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुःखी लाखों शिक्षक इस बार शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे।

5b7c36bc-89f9-43ac-831b-ef3ad3bdd1f5
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी। Photograph: (वाईहबीएन नेटवर्क)

जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह चौहान ने कहा कि 01 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश से देश भर में 10 लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा गया है। जनपदीय वरिष्ठ  उमेशचंद्र राठौर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निजी स्कूलों पर लागू किया गया तो इससे प्रभावित शिक्षकों की सम्भावित संख्या करोड़ में होगी। जनपदीय कोषाध्यक्ष अशोक मेहरा ने कहा कि इस निर्णय से शिक्षक दुःखी एवं चिन्तित हैं। जिला संरक्षक हरिराम दिवाकर ने कहा कि सदैव की भाँति कल 5 सितम्बर को देश एवं सभी प्रदेश की सरकारें मंच सजाकर चंद शिक्षकों को चंद लम्हों का सम्मान देंगी।

जनपदीय डा सरफराज अहमद ने कहा कि सम्मानित होने वाले कुछ ऐसे शिक्षक भी होंगे जिन्हें भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाये गये कानून के कारण दो साल बाद सेवा से निकाले जाने की चिंता सता रही होगी। क्या ऐसी विषम परिस्थिति में मिलने वाले उस सम्मान को शिक्षक मन से स्वीकार करेगा। 
जिला उपाध्यक्ष ववीता सिंह कहा कि भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाये गये कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये निर्णय से देश भर के दस लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों के सामने दो वर्ष बाद सेवा से बाहर किए जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। बैठक को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि हम सब  प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों के साथ न्याय करने की घोषणा करें, उनकी घोषणा ही शिक्षकों के लिए वास्तविक सम्मान होगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव पाण्डेय ,जिला उपाध्यक्ष असदुरज्जफर रहमानी,जिला उपाध्यक्ष सुभाष राठौर ,जिला उपाध्यक्ष संजयसिंह,जिला उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सईद सागर  ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, ब्लाक मंत्री मनोज कुमार, ब्लाक अध्यक्ष इंद्रेश कुमार, ब्लाक मंत्री तनवीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष रहमत अली, ब्लाक उपाध्यक्ष अमरपाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष तरुण पांडेय, ब्लॉक मंत्री महेंद्र कुमार, ब्लाक अध्यक्ष, धर्म पाल सिंह , ब्लाक मंत्री प्रताप सिंह सैनी , ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह, ब्लाक मंत्री प्रभजोत सिंह, तहसील प्रभारी प्रसन्न प्रकाश, ब्लाक कोषाध्यक्ष अमितेश झा ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरूण उपाधयाय, उपाध्यक्ष विजय कुमार, तहसील प्रभारी सरदार राजेंद्र सिंह,मुनेंद्र प्रताप सिंह, गौरव दीप , राजेश कुमार पाली ,  चमन सिंह गौतम ,महेश कुमार लोधी, ऋषिपाल, प्रगति, विपिन कुमार,  सौरभ शर्मा, रामकिशोर , विवेक सैनी सुमित गंगवार, अनुसेंद्र चौहान , संदीप यादव, नीलम वर्मा, जैस्मीन , दिनेश कुमार अशोक रावत ताहिर अली वेद प्रकाश विनोद कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें--

Advertisment

Rampur News: गणपति बप्पा मोरया... अबकि बरस तू जल्दी आ.. से गूंजा कोसी घाट

Rampur News: ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी में शिक्षक दिवस पर शुरू हुई प्रदर्शनी, जानिए शिक्षक दिवस से जुड़़े महत्वपूर्ण तथ्य

Rampur News: अगर आपने किया है कुछ अच्छा काम तो मिल सकता है गंगा सम्मान, छह सितंबर तक आवेदन करें

Rampur News: सुनील कुमार बने सैदनगर के नए खण्ड शिक्षा अधिकारी

Rampur News: ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वें श्याम कीर्तन की तैयारी, छह सितंबर को होगा आयोजन

Rampur News: दिल्ली के राजघाट की तरह जगमगाएगी रामपुर की गांधी समाधि, एक करोड़ रूपये से होगा फसाट लाइटिंग का कार्य

Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

Advertisment
Advertisment