/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/uMtwo5StFrli8RyYXo1M.jpg)
नगर निगम कार्यालय शाहजहांपुर का फाइल फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता:
वर्ष 2025 का प्रथम चरण जनपद के लिए यादगार बन गया है। प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण यानी एसडीए को मंजूरी दे दी है। अब सिर्फ अधिसूचना जारी होने बाकी है।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की पहल पर आवास विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण बनने से सुनियोजित विकास को गति मिलेगी, जोकि निश्चय ही शाहजहांपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण होगा इससे पहले 28 प्राधिकरण अस्तित्व में है। आवास विभाग के प्रस्ताव के अनुसार शाहजहांपुर महानगर के अलावा विकास प्राधिकरण की परिधि में महानगर से सटी लगभग 32 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। प्राधिकरण की परिधि में शामिल होने वाली ग्राम पंचायत में उन क्षेत्रों को शामिल नहीं किया जाएगा जो यूपीसीडा के अधीन अर्जित भूमि वाले क्षेत्र होंगे।
यह भी पढ़ें
यह क्षेत्र होंगे शामिल
प्राधिकरण में शमिल होने वाले क्षेत्रों में सराय खास, अटसलिया, जमुका, जमुही , बल्लिया, हथोड़ा बजुर्ग, नगरिया वाहव, पैनाबुजुर्ग, पैना खुर्द, जमौर, सतवा खुर्द, सतवा बजुर्ग, बहादुरपुर बरहा, शाहबाज नगर, रायपुर खुर्द, रानीखेड़ा, मौजमपुर,भेदपुर, रसकूपा बहादुरपुर , पिपरोला अहमदपुर, मुकलापुर, धरनीधरपुर, शाहजहां ता, मुमलापुर, रामपुर टी अजीजगंज, शाह बेगमपुर, अकर्रा रसूलपुर, मिश्रीपुर रौसर, चौधराबांगर, दिलावरपुर, भटकर, नुसरतपुर, तकरा द्वितीय आदि इलाके शमिल हैं।
यह भी पढ़े
चाइनीज माँझा से जान बचाएगा शाहजहांपुर के युवा का यह देसी जुगाड़
बदलेगी सूरत
शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण बनने के बाद महानगर की विकास योजनाओं को जहां पंख लगेंगे। वही सुव्यवस्थित योजनाबद्ध ढंग से नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगीं। मनमाने ढ़ंग से निर्माणाधीन भवनों पर रोक लग सकेगी। ऐसी स्थिति में जहां क्षेत्रवासियों को आधुनिकतम महानगरीय सुव्यवस्थित योजनाएं परियोजनाएं एक विश्व स्तरीय महानगरीय संस्कृति का आभास कराएंगी वहीं दूसरी तरफ उद्योग धंधे और रोजगार की योजनाओं को नया आयाम देगी। सुदूरवर्ती देश और प्रदेश के इलाकों से उद्योगपति अपने उद्योग धंधे लगाने के लिए आकर्षित होंगे इससे रोजगार के नई अवसर बढ़ेंगे और जनपद वासियों को तरक्की की नई राहें खुलेंगी।
यह भी ओढ़ें
Short: REPUBLIC DAY EXCLUSIVE : देश की स्वतंत्रता से लेकर गणतंत्र तक रही शाहजहांपुर की अहम भूमिका
क्या कहते हैं बुद्धिजीवी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/fBk3mru5gqFgMXY1rTqM.jpg)
-विकास पुरुष सुरेश खन्ना जी के प्रयासों से शाहजहांपुर विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। नगर निगम के बाद गंगा एक्सप्रेस वे और अब विकास प्राधिकरण की सौगात शाहजहांपुर के नवनिर्माण में और अधिक चार चांद लगाएगी। हम खुले दिल से इसका स्वागत करते हैं।
-अरुण यादव जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शाहजहांपुर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/cu34VHloPKvVCDlBQRaG.jpg)
शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण जनपद वासियों को तरक्की के रास्तों पर ले जाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इससे रोजगार उद्योग धंधों इंफ्रास्ट्रक्चर तथा आधुनिकतम जन उपयोगी महानगरीय सुविधा उपलब्ध होगी।
-आस्था वर्मा प्रधानाचार्या ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अजीजगंज शाहजहांपुर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/JYWfrIVqI1QhOWZQkG1o.jpg)
-शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण मिलना ऐतिहासिक निर्णय है।सबको प्रगति अवसर मिलेगा रोजगार उद्योग धंधे लगाने वाले लोग आकर्षित होंगे। गांवों में रहने वाले वर्ग को विश्व स्तरीय महानगरीय सुविधाएं मिल सकेंगीं।हर किसी को विकास का आनंद मिलेगा।
-प्रदीप पांडे भाजपा नेता, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक शाहजहांपुर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/7k3Ana0fYNUjwcmDqzWn.jpg)
-विकास प्राधिकरण की घोषणा से लाभ हानि दोनों ही हैं जहां विकास के नाम पर करोड़ों का अनुदान मिलेगा, विकास को नई गति मिलेगी वहीं नवनिर्माण में दिक्कतें भी आयेगीं। बिना नक्शा मकान दुकान नहीं बनेंगें। जैसे नगर निगम बनने के बाद टूटी सड़कें,खुदी वाटर सप्लाई,अधर में लटकी सीवर से दो-चार होना पड़ रहा है। घोषणाओं का समयबद्ध गुणवत्तापरक अनुपालन ही इसकी सार्थकता होगी।
-दीपक वैश्य अधिवक्ता कोषाध्यक्ष वार एसोसिएशन शाहजहांपुर।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/H5oqmcRPPLv7OSuEJ23d.jpg)
प्रदेश के चुनिंदा महानगरों में एक शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण की जो सराहनीय सौगात मिली है उसके लिए सुधी प्रयासों की लड़ी पर पिरोने वाले लोकप्रिय जनप्रतिनिधि सुरेशकुमार खन्ना निश्चय ही बधाई के पात्र है। प्राधिकरण जनपद को तरक्की की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा ऐसा मेरा मानना है।
-डॉ प्रमोद मिश्रा चिकित्सक एवं समाजसेवी
यह भी पढ़ें
Delhi: भ्रष्टाचार पर तेज होगा वार, पीएम मोदी दे गए ऐसे संकेत