/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/xSlOHpOL9dmqogJd6bVS.jpg)
30 एवं 31 को रात्रि 9 बजे तक सरकारी लेन-देन करना सुनिश्चित करेंगी
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि 30 मार्च साप्ताहिक सार्वजनिक अवकाश और 31 मार्च को ईद-उल-फितर सार्वजनिक अवकाश वाले दिन जिला कोषागार खुला रहेगा। इसके अलावा वह सभी बैंकों शाखाएं जो सरकारी लेन-देन का कार्य कर रही हैं। वह सभी खुली रहेंगी और 30 एवं 31 को रात्रि 9 बजे तक सरकारी लेन-देन करना सुनिश्चित करेंगी। बताया कि उलंघन करने पर विधि पूर्व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: मार्च बीतने को और स्टांप बिक्री के लक्ष्य से कोसों दूर मुरादाबाद
यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें:जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाकियू ने गन्ना मूल्य निर्धारण की उठाई मांग
यह भी पढ़ें:संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला
यह भी पढ़ें:जिलाधिकारी ने जिले के राजनैतिक दलों से मांगी आपत्तियां
यह भी पढ़ें:विश्व गौरैया दिवस:कहीं समाप्त ना हो जाएं भारत से गौरैया,इन्हें बचाओ
यह भी पढ़ें:वार्ड 3 में समस्याओं का अंबार