/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/screenshot-167-2025-08-26-23-38-28.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले के टांडा में एक युवती ने सरकारी कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला 2020 का है। युवती की मुलाकात कोचिंग के दौरान फैजुल्लानगर उर्फ टंडोला निवासी अर्जुन गौतम से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी युवती के घर आने-जाने लगा। उसने परिवार से शादी का वादा किया। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। एक बार गर्भवती होने पर झोलाछाप डॉक्टर से गर्भपात भी करवाया। इस बीच आरोपी को लखीमपुर खीरी में सरकारी नौकरी मिल गई। नौकरी लगते ही वह शादी से मुकर गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी के भाई और बहनों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। थाना टांडा में शिकायत की गई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अर्जुन गौतम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने पर जताई खुशी
Rampur News: जिले भर में मनाया हरितालिका तीज, सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत, दिया अर्घ्य
Rampur News: उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रामपुर का शानदार प्रदर्शन