/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/456-2025-08-12-22-35-24.jpeg)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की छापेमारी के बाद खड़े दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा नकली,अधोमानक, नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
औषधि निरीक्षक ने हाथी खाना चौराहा पर स्थित मून मेडिकल स्टोर थानागंज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय एच1 रजिस्टर, क्रय एवं विक्रय अभिलेख संतोष जनक नहीं पाया गया और लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन भी संतोषजनक नहीं पाया गया। औषधि निरीक्षक ने क्रय एवं विक्रय अभिलेख और एच1 रजिस्टर दिखाने के दौरान और रिकॉर्ड मेंटेन करने तक क्रय विक्रय रोक दिया। निरीक्षण में पाये गये 04 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल को प्रेषित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में अधिशासी अधिकारी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सुधार के निर्देश
Rampur News: दढ़ियाल एतमाली में अवैध खनन पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज