/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/pzxYJcIymeoQ9YZeXt4k.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बरेली की ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर कचहरी और डीएम कंपाउंड में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा गया कि "जल ही जीवन है" और इसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने जल की बर्बादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पानी के मूल्य को समझना होगा और इसके संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। सभी ने संकल्प लिया कि जल संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भूमिका निभाएगा और जल बचाने की आदत को अपने जीवन में शामिल करेगा।
इसे भी पढ़ें-बरेली कॉलेज में लगेगा 20 से ज्यादा कंपनियों का मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार
जल संरक्षण का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान जल बचाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक संदेश दिया गया:
"संभव हो तो बचा लो पानी,
वरना आने वाली पीढ़ी को होगी परेशानी।"
इसके साथ ही "आज से जल बचाने की आदत डालें और प्रकृति को धन्यवाद दें!" का आह्वान किया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जुड़े प्रमुख लोग हुए शामिल
इस अवसर पर संदीप बाजवा, प्रांत संयोजक पर्यावरण प्रेम शंकर (एडवोकेट), मनोज बाजपेई (एडवोकेट), महानगर सहसंयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, नीलकंठ सियाल (एडवोकेट), भानु प्रताप गंगवार (एडवोकेट), पवन अरोड़ा, अवधेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जल बचाने का संदेश
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना और जल की हर बूंद का महत्व समझाना था। वक्ताओं ने कहा कि यदि आज हम जल बचाने के लिए कदम नहीं उठाते, तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा।