Advertisment

विश्व जल दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बरेली की ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर कचहरी और डीएम कंपाउंड में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
Awareness program
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

Advertisment

बरेली। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बरेली की ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर कचहरी और डीएम कंपाउंड में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा गया कि "जल ही जीवन है" और इसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने जल की बर्बादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पानी के मूल्य को समझना होगा और इसके संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। सभी ने संकल्प लिया कि जल संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भूमिका निभाएगा और जल बचाने की आदत को अपने जीवन में शामिल करेगा।

इसे भी पढ़ें-बरेली कॉलेज में लगेगा 20 से ज्यादा कंपनियों का मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Advertisment

जल संरक्षण का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान जल बचाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक संदेश दिया गया:

"संभव हो तो बचा लो पानी,
वरना आने वाली पीढ़ी को होगी परेशानी।"

Advertisment

इसके साथ ही "आज से जल बचाने की आदत डालें और प्रकृति को धन्यवाद दें!" का आह्वान किया गया।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जुड़े प्रमुख लोग हुए शामिल

इस अवसर पर संदीप बाजवा, प्रांत संयोजक पर्यावरण प्रेम शंकर (एडवोकेट), मनोज बाजपेई (एडवोकेट), महानगर सहसंयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, नीलकंठ सियाल (एडवोकेट), भानु प्रताप गंगवार (एडवोकेट), पवन अरोड़ा, अवधेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisment

जल बचाने का संदेश

कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना और जल की हर बूंद का महत्व समझाना था। वक्ताओं ने कहा कि यदि आज हम जल बचाने के लिए कदम नहीं उठाते, तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment