Advertisment

निदेशकों के पांच खाते सीज, संपत्ति का बैनामा कराया जा रहा निरस्त

अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड के निदेशक शशिकांत और सूर्यकांत पर शिकंजा कसता जा रहा है। निदेशकों के बदायूं में चार और बरेली में एक बैंक खाता है। इन सभी खातों को सीज करा दिया गया है। साथ ही निदेशकों के प्लाट का बैनामा निरस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है।

author-image
Sudhakar Shukla
thagi1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड के निदेशक शशिकांत और सूर्यकांत पर शिकंजा कसता जा रहा है। निदेशकों के बदायूं में चार और बरेली में एक बैंक खाता है। इन सभी खातों को सीज करा दिया गया है। साथ ही निदेशकों के प्लाट का बैनामा निरस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है।
मीरा सराय स्थित अमर ज्योति कंपनी लिमिटेड का दफ्तर था। इस दफ्तर की जमीन का एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सौदा हुआ था। इस जमीन को कंपनी के निदेशक ने प्रदीप जैन बेच दिया था। इसके लिए निदेशकों की ओर से प्रदीप जैन को बैनामा भी कर दिया गया था, लेकिन दाखिल खारिज नहीं हुआ था। पुलिस अब बैनामा को निरस्त करवाने की कार्रवाई कर रही है। इसके बाद इसे सीज किया जाएगा। वहीं, अभी तक की जांच में पता चला है कि निदेशक व उनके करीबियों के बरेली में यस बैंक और शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी व अन्य दो बैंकों में खाते हैं। इन खातों में रुपये की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। 


बारादरी थाने के संपर्क में है बदायूं की पुलिस

कंपनी निदेशकों का घर बरेली के बारादरी थानाक्षेत्र में है। उनकी धर-पकड़ के लिए सिविल लाइंस पुलिस बारादरी थाने के संपर्क में है। लगातार उसने मामले की जानकारी मांग रही है, ताकि संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा सके। अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड के निदेशकों के साथ ही प्रदीप जैन पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रदीप निदेशकों का सहयोगी है। इस मामले में प्रदीप जैन ने बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द कराने के लिए याचिका दाखिल की है। दूसरी ओर निदेशकों की गिरफ्तारी न होने से निवेशकों और अधिवक्ताओं में नाराजगी है। एसोसिएशन के अधिवक्ता आरके सक्सेना ने बताया कि सोमवार से अनशन पर अधिवक्ता बैठेंगे। एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि निदेशकों के पांच खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। संपत्ति के बैनामा को निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। - , 

Advertisment
Advertisment