/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/124-2025-07-23-18-04-26.jpeg)
सीएमएस को सम्मानित करते पूर्व विधायक संजय कपूर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला चिकित्सालय में पूर्व विधायक संजय कपूर ने सीएमएस डॉ. देवेन्द्र कुमार वर्मा को सम्मानित किया।
जिला चिकित्सालय आजकल अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सुर्खियों में है इसी क्रम में बुधवार को पूर्व विधायक संजय कपूर ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ चिकित्सालय का भ्रमण किया। पूर्व विधायक द्वारा बताया गया कि वह चिकित्सालय में हो रहे बेहतरीन कार्यों को सुनकर आज वह स्वयं जायजा लेने आए हैं । उन्होंने वार्ड में मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी वार्ड में जाकर तीमारदारों से ली। पुरानी बिल्डिंग के कायाकल्प को देखकर बोल उठे की पिछले कई वर्षों से इसका कार्य अधूरा था जोकि डॉ. डीके वर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही करा दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस समय चिकित्सालय में उच्चतम स्तर की सुविधाएं दी जा रहीं हैं। साफ़-सफाई भी उच्च स्तर की है, मरीज एवं उनके तीमारदारों के बैठने के लिए बेहतर सुविधा है जिसका सारा श्रेय डॉ. डीके वर्मा एवं उनकी टीम को जाता है और वह आशा करते हैं कि अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में जिला चिकित्सालय अनेक ऊंचाईयों को छुएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: चेयरपर्सन सना मामून ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, कहा समाधान जरूर होगा
Rampur News: तीज महारानी पुष्पा गुप्ता, तीज क्वीन चुनीं गई राधिका अग्रवाल
Rampur News: रास्ता भटके बालक को पुलिस ने स्वजनों से मिलाया, पुलिस की सराहना
Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना
Rampur News: बाइक सवारों ने महिला के कुंडल छीने, चाकू से प्रहार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)