/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-i-2025-06-24-19-04-25.jpeg)
मृतक मोहम्मद सुल्तान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी (रामपुर), वाईबीएन नेटवर्क। बीमारी से परेशान होकर मसवासी के एक युवक ने बाजपुर में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मंगलवार को डाउन रेलगाड़ी संख्या 65302 काशीपुर से बरेली जा रही थी। इसी बीच दोपहर समय करीब 12.20 बजे बाजपुर क्षेत्र में चीनी मिल गेट संख्या-22 सी के घोघा नदी रेलवे पुल के नजदीक एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया। जिसे आनन-फानन में ही सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद सरकारी अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। इसी बीच बाजपुर रेलवे पुलिस में एएसआई कृष्ण सिंह राणा भी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए और आवश्यक जानकारी जुटाई। जिसकी शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों से मानपुर उत्तरी स्वार रामपुर (उप्र) निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान अहमद पुत्र मकबूल अहमद के रूप में हुई। मृतक काफी दिनों से बीमार और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हादसे की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में परिजन एवं अन्य लोग सरकारी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक सुल्तान को नजर दोष भी था और वह अपनी आंखों की दवाई लेने के लिए बाजपुर आया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-imag-2025-06-24-19-09-59.jpeg)
तीन बच्चे व पत्नी को बिलखता छोड़ गया सुल्तान
मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और परिवार के साथ ही दो लड़के व एक लड़की को रोता-बिलखता छोड़ गया है। मृतक के दो बेटे सुहैल(10) व जिहान (2) तथा बेटी हुमेरा (7) है। मृतक के पिता लगभग 20 साल पहले ही गुजर गए थे। और सुल्तान पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। जो कि राजमिस्त्री का कार्य करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की मां जुमरत भी मेहनत मजदूरी का कार्य करती है। मृतक का काशीपुर में स्थित सहोता हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था।और उसके पूर्व में गुर्दे की दो ऑपरेशन भी हो चुके।वही इस घटना से क्षेत्र में भी शौक की लहर है।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा
रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात