Advertisment

Moradabad: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 27 करोड़ की लागत से बना सोर्सिंग हब, खंडहर में तब्दील

Moradabad: दिल्ली रोड स्थित पाकबड़ा ज़ीरो पॉइंट पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) द्वारा हस्तशिल्प कारोबार को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया 'सोर्सिंग हब' आज खंडहर में तब्दील हो चुका है।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

फोटो: खंडहर में तब्दील सोर्सिंग हब Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। दिल्ली रोड स्थित पाकबड़ा ज़ीरो पॉइंट पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) द्वारा हस्तशिल्प कारोबार को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया 'सोर्सिंग हब' आज खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस परियोजना पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन अब यह विशाल भवन वीरान पड़ा है, जहां न कोई दुकान संचालित हो रही है और न ही कोई व्यावसायिक गतिविधि देखने को मिलती है।

Advertisment

कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बना था सोर्सिंग हब 

MDA ने इस परियोजना के तहत करीब 200 दुकानों और दो विशाल हॉलों का निर्माण कराया था, ताकि मुरादाबाद के विश्वविख्यात पीतल उद्योग एवं अन्य हस्तशिल्प को एक मंच मिल सके और स्थानीय कारीगरों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंचाया जा सके। लेकिन अफसोस की बात है कि आज यह इमारत सिर्फ एक नाम मात्र की संरचना बनकर रह गई है। इस सोर्सिंग हब को बनाने से पहले यहां मौजूद दुकानों की कीमत 5 लाख रुपए रखी गई लेकिन जब ये हब बनकर तैयार हुआ तो यहां दुकानों की कीमत MDA ने 50 लाख रुपए कर दी। जिस वजह से ये सोर्सिंग हब आज धूल फांकता हुआ नजर आ रहा है।

विभाग की लापरवाही से नहीं मिली सफलता

Advertisment

प्रशासनिक उदासीनता और गैरजिम्मेदार अधिकारियों के चलते यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह विफल हो गई। न तो समय पर इसका संचालन शुरू हुआ और न ही व्यापारियों व निवेशकों को इसके प्रति आकर्षित किया गया। परिणामस्वरूप करोड़ों रुपये की लागत से बना भवन अब जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। MDA के कई अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट की निगरानी में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।कुछ लोगों का मानना है कि यदि इस इमारत को सही तरीके से विकसित किया जाता, तो यह मुरादाबाद के हस्तशिल्प कारोबार को नई ऊंचाइयां दे सकता था और हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता था।

जानबूझकर किया गया बिल्डिंग को खंडहर

कुछ स्थानीय लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस बिल्डिंग को सोर्सिंग हब के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सपा सरकार में बनाया गया था। इस प्रोजेक्ट में 27 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन धरातल पर इसका लाभ नहीं मिला। अब एमडीए (MDA) इस बिल्डिंग को तोड़कर इस जमीन को मोटे दामों में बेचना चाहता है। इस जमीन की कीमत एमडीए ने 143 करोड़ रुपए आंकी है।इस बिल्डिंग पर लगाए गए शीशे भी अब टूट चुके हैं।

Advertisment

यहां मौजूद हैं करोड़ों के उपकरण

इस सोर्सिंग हब का इस्तेमाल मुरादाबाद की हस्तशिल्प कारीगरी को बढ़ावा देना था इसलिए ही यहां 200 दुकानें और 2 हॉल बनाए गए थे,यहां कारोबारियों की सुविधा के लिए कई जनरेटर और उपकरणों में करोड़ों रुपयों का व्यय हुआ है,ये उपकरण आज की तारीख में खराब हो चुके हैं। इस ओर जिम्मेदार ध्यान भी नहीं देते।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इस खंडहर बन चुके प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाता है या यह इमारत आने वाले वर्षों में पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार 

Advertisment

वहीं सोर्सिंग हब के बारे में जानकारी देते हुए एमडीए के एक्सईएन और नगर नियोजक अमित कादियान ने बताया कि सोर्सिंग हब को बेचने के लिए संपत्ति अनुभाग द्वारा एक बार ऑक्शन कराया जा चुका है,जिसमें सफलता नहीं मिली है। ऑक्शन में इस हब को कीमत 143 करोड़ रुपए आंकी गई थी। अब दोबारा से इस हब की कीमत आंकी गई है। इस सोर्सिंग हब को यथास्थिति में बेचा जाएगा। जल्द ही ऑक्शन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है

यह भी पढ़ें: चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

यह भी पढ़ें: सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार

 

Advertisment
Advertisment